सावधान दोस्तो your WhatsApp chat on google search, जी हाँ आपने सही पढ़ा आपका WhatsApp chat on google हो रहा है, अर्थात् अब आपके whatsapp chat/ whatsapp group chat को गूगल सर्च करने पर किसी को भी दिखा सकता है। हाल ही में google ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसमें जब भी कोई google पर आपके ग्रूप के नाम या जो भी share किया जा रहा है search करने पर मिल जाएगा।
इन google search परिणामों में विभिन्न private WhatsApp group (कई Porn sharing WhatsApp group) शामिल हो सकते है।
एक Tech Website Motherboard के अनुसार WhatsApp Group के invitation को गूगल ने अपने सर्च परिणामों में स्थान देना शुरू कर दिया है।
एक खोजी टीम ने google search result का प्रयोग करते हुए कई Private WhatsApp group को जोईन कर लिया यंहा तक की संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त ग़ैर-सरकारी संगठनो को जोईन कर लिया साथ ही उसमें जुड़े सभी सदस्यों के नाम व नम्बर तक पहुँचा जा सकता है।
यह भी पढ़े : भारत को इस्लामी देश नही बनने देगी मोदी सरकार – मेघालय हाई कोर्ट
Twitter पर Social media marketing expert Anangpal Singh ने लिखा कि कि उन्हें पता चला है कि व्हाट्सएप के “invite to group link” फीचर Google index bot को अनुमति देता है, जिससे वे व्हाट्सएप की सुरक्षित निजी मैसेजिंग सेवा के बाहर जाकर लिंक share किए जाने के बाद ये link पूरे इंटरनेट पर google search result में उपलब्ध हो जाते है।
हलांकी google search पर यह सब ना हो इसको 1 घंटे पहले ही fix किया जा चुका है पर अभि भी yahoo पर आप लोग सर्च कर के कई private WhatsApp group को Join कर सकते हो।
हो सकता है यह खबर Hackers के लिए अच्छी बात हो लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कई निजी व महत्वपूर्ण सूचना व फ़ोन नम्बर सार्वजनिक होने के ख़तरे है। एक व्यक्ति ने तो PUBG UC वाल WhatsApp group join कर लिया।
यदि आप यह पता लगाने के लिए Google search व yahoo search के माध्यम से आप अपना WhatsApp group को सर्च करना चाहते की वह google search result में है की नही, तो बस “chat.whatsapp.com” स्ट्रिंग से शुरू करें और फिर अपनी चैट से सम्बंधित कुछ विशिष्ट जानकारी दर्ज करें। जाँच हो जाएगी की WhatsApp chat on google है कि नही ।