भारत में हैं कुछ ऐसी जगहें, जिनके नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे

हमारे देश में कई जगहो के नाम एसे जिन्हें पढ़ कर आप हैरान हो जाएँगे साथ ही हस हस के लोट पोट हो जाएँगे।
आइए देखते है कैसे है इन गाँवो के नाम क्या है ?

1. सोचिए अगर आपके शहर का नाम ‘काला बकरा’ हो?

पंजाब के जालंधर जिले का कस्बा ‘काला बकरा’ देखने में तो किसी आम कस्बे जैसा ही है, लेकिन इस कस्बे का अजीब नाम ही इसे बाकी कस्बों से अलग बनाता है.

2. मध्य प्रदेश का ‘गधा’ भी देख लीजिए.

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का छोटा सा गांव ‘गधा’ अपने नाम की वजह से मशहूर है. जब इस गांव के लोग शहर जाकर अपने दोस्तों से कहते होंगे कि वे गधा से आए हैं तो जरूर ही उन्हें मजाक का शिकार बनना पड़ता होगा.

3. प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है कर्नाटक का ‘कुत्ता’

‘कुत्ता’ कर्नाटक राज्य के कुर्ग जिले का एक छोटा सा खूबसूरत उपनगर है. दुनिया भर से कर्नाटक की खूबसूरती देखने के लिए पहुंचने वाले पर्यटक ‘कुत्ता’ की प्राकृतिक खूबसूरती को देखना भी नहीं भूलते हैं.

4. यहां बाढ़ नहीं ट्रेन आती है

बाढ़ से तो आप परिचित होंगे ही, क्योंकि जब बाढ़ आती है तो वह अपने साथ तबाही भी लेकर आती है. लेकिन जब पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें आती होंगी तो लोग जरूर ही कहते होंगे कि चलो-चलो उतरो गाड़ी बाढ़ पर आ गई.

5. उत्तर प्रदेश के मथुरा का पेड़ा तो सुना होगा, भैंसा भी देख लीजिए.

उत्तर प्रदेश के मथुरा का नाम वैसे तो पेड़े के लिए मशहूर है लेकिन मथुरा जिले में एक ऐसा गांव भी है जिसका नाम ‘भैंसा’ है. अब जरा सोचिए कि अगर आप ये खबर पढ़ें कि ‘भैंसा अपहरण कांड का आरोपी आगरा में गिरफ्तार हुआ’? ये खबर पढ़कर आप जरूर ही सोचेंगे कि आखिर कोई किसी भैंसे का अपहरण क्यों करेगा. यहां रहने वाले लोगों को भी कुछ ऐसे ही कन्फ्यूजन का शिकार होना पड़ता होगा.

6. पहचान लीजिए, यही है यूपी की ‘पनौती’

हम सभी कोशिश करते हैं की किसी भी पनौती से बचकर रह सकें, लेकिन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक गांव के लोग चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि इस गांव का नाम ही ‘पनौती’ है.
इसे कहते हैं नाम की पनौती!

7. इस ‘दारू’ को पी नही सकते

आपको पीने का शौक हो या न हो, लेकिन आपने दारू का नाम तो सुना ही होगा. पर ये दारू वो दारू नहीं है जिसे पीकर आप अपने गम भुला देंगे. दरअसल ‘दारू’ झारखंड राज्य का एक गांव है जहां दारू का शौक न रखने वाले लोग भी रहते हैं.

8. टट्टी खाना – ये कैसा नाम है?

अब ये नाम सुनकर आप इतना बुरा मुंह भी मत बनाइए. ये टट्टी खाना वो जगह नहीं है जो आप सोच रहे हैं. टट्टी खाना तेलंगाना राज्य के रंगारेड्डी जिले का एक गांव है, और हां, यहां के लोग भी आपकी तरह साफ-सफाई से ही रहते हैं.

Editorial Desk

Editorial team of Viralpostking.com

Editorial Desk has 59 posts and counting. See all posts by Editorial Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *