कभाी समंदर किनारे हॉट वीडियो शेयर करके तो कभी अपने बयान से, उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं|वहीं अब उर्फी अपनी सबसे छोटी बहन अस्फी जावेद के साथ कैमरे में कैद हुईं|
इस दौरान उर्फी के कानों में अस्फी ने ऐसी बात कह दी जानकर उर्फी जावेद हैरान रह गईं|
Short Dress में बेहद हॉट नजर आई तमन्ना भाटिया, इस वजह से हुई ट्रोलिंग का शिकार ; वीडियो देखें
बहन को टक्कर दे रहीं अस्फी
अस्फी जावेद (Asfi Javed) अपनी बड़ी बहन उर्फी के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं| इस दौरान पैपराजी को देखते ही ये दोनों पोज देने लगे| उर्फी जहां जींस को फाड़कर अजीब पैंट के साथ ट्यूब टॉप पहने दिखीं तो वहीं अस्फी पेन्सिल स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहने नजर आईं|
View this post on Instagram
उर्फी को देखते ही कानों में कहा कुछ ऐसा
उर्फी जावेद (Urfi Javed) पैपराजी को देखते ही पोज देने लगीं. तभी अस्फी की नजर उर्फी पर पड़ी और वो उनसे कान में कुछ कहने लगीं| इसके बाद उर्फी थोड़ा घूमकर अपने दांतों को साफ करने लगीं| इसके बाद उर्फी ने कहा कि आज इसने सच्ची बहन होने का फर्ज निभाया है|
View this post on Instagram
इसके बाद पैपराजी ने पूछा कि कान में क्या बोला| उर्फी ने जवाब में कहा कि अस्फी ने कहा कि दांतों में लिपस्टिक लगी है| इसके बाद उर्फी कहती हैं कि यही तो बहनें करती हैं|