Unconditional love quotes top 30 collaction share with Best of Sweet, Cute, Romantic and Beautiful Unconditional Love Quotes In Hindi to send to your Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife and Lover. Beautiful love quotes, passion filled poems, and romantic words sparking desire, romance, and excitement in your relationship.
Unconditional love quotes
बिन फेरे जो साथ निभाएं
तुम ऐसा बंधन बन जाओ
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल
तुम दिल की धडकन बन जाओ
Unconditional love quotes
तड़पाएँ मुझे तेरी सभी बातें
एक बार ऐ दीवाने
झूठा ही सही, प्यार तो कर
मैं भूली नहीं हसीं मुलाकातें
बैचेन कर के मुझको
मुझसे यूँ ना फेर नज़र
Unconditional love quotes
जागना भी कुबूल है
तेरी यादों में रात भर
तेरे एहसास में जो सुकून है
वो नींद में कहाँ….!!!
Unconditional love quotes
ना जाने दिल क्यूँ खिचा जाता है तुम्हारी तरफ़,
कहीं तुमने मुझे पाने की दुआ तो नही माँग ली !!
Unconditional love quotes
जब से तुम्हारें नाम की
मिसरी होंठ लगाई है
मीठा सा गम है और
मीठी सी तनहाई है
दिल से मिलो,
तो सज़ा देते हैं ‘ लोग..
सच्चे जज़्बात भी ,
ठुकरा देते हैं ‘ लोग..
कोई नहीं मिलाता ,
दो प्यार करने वाले को…
बैठे हुए ,दो परिंदों को भी *
उड़ा देते हैं ‘ लोग….
Unconditional love quotes in hindi
दिल पर क्या गुजरी वह अनजान क्या जाने.. प्यार किसे कहते हैं वह नादान क्या जाने..
हवा के झोंके के साथ उड़ गया एक घर परिंदे का..
कैसे बना था घोसला वह तूफान क्या जाने!!
ये सदाएं दिल को इक पत्थर बना न दें कहीं,
है बिछड़ना तय तो…
मत नज़रें घुमा कर देखिए !!
देह का छू जाना तो फिर भी भुलाया जा सकता है
पर जो रूह को छू के निकल जाए तो उसका क्या करें
धुंआ दर्द बयाँ करता है
और राख कहानियाँ छोड़ जाती है
कुछ की बातो मे भी दम नहीं होता
कुछ की खामोशियां भी निशानिया छोड़ जाती है
Also read : Love status
कहीं तो लिखा जाता होगा,मेरा नाम तेरे नाम के साथ.
जहाँ पर जुड़ती होगी,कोई सुबह किसी शाम के साथ ।।
कभी कभी आप किसी से
मोहब्बत नहीं करते,
उसकी बेपनाह मोहब्बत से
आपको मोहब्बत हो जाती है ।
अफीम है मोहब्बत मेरी
तुम भुला ना पाओगे……
तुम लाख कोशिश कर लो
ये नशा उतार ना पाओगे?
वादा है जब भी मिलोगे
हर बार तुम्हें इश्क होगा
मुहब्बत पुरी शिधत से होगी
और प्यार बेपनाह होगा।।
कितने अजीब होते हैं – ऐसे भी है कुछ बन्धन।।
कोई डोर नही – फिर भी बंध जाते है मन।।
निग़ाह पढ़ लेती हैं दिल की दस्तकें भी,
वो अदा ही कैसी जो दीवाने को नचा न दे..!! ?
हम तो नादान हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत !!
बस तुझे चाहा था, तुझे चाहा है और तुझे ही चाहेंगे !!???
इश्क़ है न चाह है तुझे पाने की?
फिर भी करीब रहो ये अच्छा लगता है
ख़ाब है न हकीकत है दरमियाँ अपने?
फिर भी तुम्हें सोचना अच्छा लगता है
दूर हो न करीब ही हो मेरे हमसफ़र?
फिर भी तू हमकदम हो अच्छा लगता है
पराया है न अपना ही है तू मेरा?
फिर भी तुझमें घुलना अच्छा लगता है।।
Also read: Good Morning Status
हम पीना चाहते है..?? आपकी निगाहों से,???
हम जीना चाहते हैं.. ?? आपकी पनाहों में,???
हम चलना चाहते हैं..?? आपकी राहों में,???
हम मरना चाहते हैं..?? आपकी बाहों में! ???
मैं तब भी झुक के बांध दूंगा तुम्हारे पैरो में पायल,
हां उस उम्र में भी ,जब मेरे घुटनों में दर्द होगा…
यूं तो हमारी उम्र ही कहां थी ,
प्यार करने की…
दिल को तुने छू लिया ,
और हम जवां हो गये …!!??
एक शख्स मेरी ज़िंदगी में ऐसा है;
मोहब्बत की तरह है वफाओं जैसा है;
मेरी तलाश की हद उस पर ख़त्म हो जाए;
ज़मीं पर है वो मगर आसमां जैसा है।
“चुपके से धड़कन में
उतर जायेंगे,
राहे उल्फत में
हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमे इतना चाहेंगे……
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.”
मेरी हर गजल ने जब
तुम्हारे दिल को
छुआ है ….
हाल क्या बताऊं लफ्ज़ों
का कागजों……
को भी कुछ हुआ है?
अगर मोहब्बत का मतलब इंतजार है””””””«””””””””
तो आखिरी साँस तक हम तुम्हारे हवाले””””””«”””””””
खबर तब पहुची मोहल्ले में मेरे इश्क़ की,
जब मेरे चाय के कप पर तेरे होठो के निशान मिले।
ये जो साथ तेरा मोहब्बत भरा ख्वाब है?
पतझड़ भी लगता जैसे हँसता गुलाब है?
तेरे इश्क का बुखार है मुझको;?
और हर चीज खाने की मनाही है;
एक हुस्न के हकीम ने सिर्फ;
तेरे चमन की मौसमी बताई है।?
एक चेहरा है जो आंखों में बसा रहता है
एक तसव्वुर है जो तनहा नहीं होने देता ।।❤️
रुह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते है…
लाख कोशिशें कर लो तोड़ने से ये और गहरे होते हैं….?