Video: सपना चौधरी ने गालों पर फेरा ऐसा हाथ बरसने लगे नोट, देखें अजब डांस का गजब

हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर है. भोजपुरी (Bhojpuri)-हरियाणा (Haryana)-बॉलीवुड (Bollywood)-पंजाबी (Punjabi) सिनेमा की डांसर-सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब (YouTube) तक पर हंगामा बरपा रखा है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए-पुराने वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर आते हैं, और उन्हें बार-बार देखा जाता है. सपना चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इस सॉन्ग में अजब डास कर रही हैं, और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.




https://www.instagram.com/p/BdkkEkzgLnY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again




सपना चौधरी स्टेज पर हरियाणवी सॉन्ग ‘रंग गोरा’ पर डांस कर रही हैं और बहुत ही जबरदस्ट ढंग से ठुमक रही हैं. सपना चौधरी ने हरे और लाल रंग का सूट पहन रखा है. सपना चौधरी मस्त होकर डांस कर रही हैं, जबकि उनके चाहने वाले स्टेज पर चढ़ जाते हैं और उनके नोटों की बरसात करने लगते हैं. सपना चौधरी इससे बेपरवाह अपना डांस करती रहती हैं, और लोग नोट लुटाते जाते हैं.




सपना चौधरी जब से बिग बॉस-11 हाउस में हिस्सा लेकर लौटी हैं, उनकी लोकप्रिता में चार चांद लग चुके हैं. ‘बिग बॉस 11’ में सपना चौधरी ने बढ़िया खेल खेला था, और फैन्स ने उन्हें पसंद भी किया था. सपना चौधरी भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में स्पेशल सॉन्ग भी कर चुकी हैं. सपना चौधरी ने पंजाबी सॉन्ग ‘बिलौरी अंख’ पर भी जमकर डांस किया था, और इस गाने में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उनके साथ नजर आए. इस गाने ने जमकर धमाल मचाया. अब उनके कई हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज हो रहे हैं. 

…और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें…

Editorial Desk

Editorial team of Viralpostking.com

Editorial Desk has 59 posts and counting. See all posts by Editorial Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *