उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कथित वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ पुलिसकर्मी एक महिला और उसके रिश्तेदार पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद कथित तौर पर उसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं. पुलिसकर्मी महिला की वीडियो न बनाने की गुहार को भी अनसुना करते दिख रहे हैं. सिपाही कथित रूप से ईगल-100 मोबाइल यूनिट के बताए जा रहे हैं.
- Brij Bhushan Sharan Singh: FIR दर्ज होने के बाद बृज भूषण ने पहलवानो को क्या बोला ?
- Jiah Khan Suicide Case Verdict: जिया खान मर्डर केस पर 10 साल बाद आया फैसला, जानिए कौन है दोषी ?
- Manabadi AP Inter Result 2023: BIEAP Inter 1st, 2nd year का रिजल्ट कैसे देखे ?
- Woman Stuck in Washing Machine: वाशिंग मशीन में पता नहीं कैसे फंसी महिला, सिर्फ पीछे का हिस्सा था बाहर, वीडियो में देखे क्या हुआ
- Viral Video of Jharkhand Health Minister : झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो हुआ वायरल , पूरा वीडियो यहां देखे
शनिवार को वायरल हुए इस वीडियो के बाद खलबली मच गई है. दो मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी 100 नंबर पर सूचना होने की बात भी कह रहे हैं. दोनों अपने आप को कोसीकलां का बता रहे हैं. उधर, एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि दो पुलिसकर्मियों द्वारा आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए महिला और पुरुष का जो वीडियो वायरल हुआ है वह फरवरी माह का है.
उन्होंने कहा कि आरोपी सिपाही कौन हैं, कहां का है और किस मंशा से वीडियो बनाकर वायरल किया गया, यह सब जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि छाता सर्किल के प्रभारी उपाधीक्षक जगदीश कालीरमन को जांच सौंपी गई है. रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को viralpostking ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)