हमारा नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो – मुस्लिम युवक ने लगाए नारे
भारत व पाकिस्तान सीमा पर खलबली के बीच आज एक मुस्लिम युवक ने मेरठ में सनसनी फैला दी है। दोपहर में मुस्लिम युवक दो बोतल मे पेट्रोल लेकर जल निगम की टंकी पर चढ़ गया। युवक लगातार नारा लगा रहा है हमारा नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो।
मेरठ में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जल निगम की टंकी पर एक मुस्लिम युवक चढ गया। टंकी पर चढऩे वाला युवक लिसाड़ी गेट के खुशहाल नगर निवासी जियाउल हक है। युवक ने धमकी दी कि अगर किसी ने ऊपर आने की कोशिश की तो वह खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेगा।
केंद्रीय मंत्री घुसपैठियों को देश से खदेड़ने की बात कह रहे, पर जम्मू में रोहिंग्या की संख्या बढ़ रही
जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। जियाउल हक पेट्रोल की दो बोतल और लाउडस्पीकर लेकर दोपहर 12 बजे जल निगम की टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फोर्स के साथ टंकी की घेराबंदी कर दी।
हमारा नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो
जियाउल हक ने लाउडस्पीकर से अपनी मांग रखी। साथ ही नारा लगाया कि हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो। कहा कि देश में पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक का दौर शुरू हुआ है। यह नरेंद्र मोदी के अलावा कोई और नेता नहीं कर सकता।
गो हत्या पर लगे रोक
उसका कहना है कि देश में गायों की हत्या हो रही है। रात को सपने में गाय आकर उसे टक्कर मारती हैं। परेशान होकर वह टंकी पर चढ़ा है। उसने प्रशासन से मांग कि की किसी भी तरह से गोहत्या पर रोक लगाए।
ताहिर हुसैन निलंबित, अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात…
उसने मेरठ में हाई कोर्ट बेंच बनाने की मांग भी रखी। जियाउल हक का कहना है कि गोवंश की हत्या करने वालों का एनकाउंटर कर देना चाहिए।
पेट्रोल छिड़कते ही पुलिस ने हटाया जाल
जिया उल हक टंकी से न कूद जाए, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने टंकी के चारों तरफ जाल लगा दिया। यह देख कर जिया उल हक ने पेट्रोल डालना शुरू कर दिया और जाल हटाने की मांग की। इसे देखकर पुलिस ने आनन-फानन में जाल हटा दिया।
जिया उल ने पेट्रोल छिड़ककर टंकी की सीढिय़ों पर आग भी लगा दी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जिया उल हक को मनाने में जुटे हुए हैं।