Top 30 Mother’s love status and wishes
One liner Mother’s love status
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
Also Read: Friendship status for whatsapp and twitter
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!!!!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं ?
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!!!
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने….!!!
Also Read: Good morning status
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान
तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम…..!!!!!!
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था ।
Mother’s love status for fb whatsapp and twitter post

माँ की क्या बात बताऊं आपको
बहुत कुछ सुन लेती है
वो पापा से सिर्फ मेरे लिए
उनकी बात अलग ही है
बहुत अच्छा चुन लेती है
वो सिर्फ मेरे लिए…
?Mom Is my God?
माँ ना होती तो हम ना होते,
माँ के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते|
में शुक्रगुजार हूँ उस माँ का जिस माँ ने मुझे इस दुनिया में लेकर आने का कष्ट उठाया.
माँ पूरी जिंदगी अपने परिवार और अपने बच्चों के ऊपर अपना जीवन समर्पित कर देती है,
अपने पति के सम्मान के लिए झुकती है,
अपने बच्चों में आदर्श और गुण इक्क्ठे करने के लिए खुद का बलिदान करती है, ऐसी होती है माँ..!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!
बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।
मैंने कभी भगवान की नहीं देखा है
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की
वो भी मेरी माँ की तरह होगा
माँ बिना जिन्दगी वीरान होती है तनहा में हर
राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना
जरुरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल
आसान होती है
Sponsored by: online study guide – PenCopy.com
अजीज भी वो नसीब है दुनिया की भीड़
में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है
जिन्दगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी
वो है
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहोरत है मेरी माँ की
बदोलत है… ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तू
मुझे मेरी माँ ही सबसे बड़ी दोलत है
हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
हर पल में खुशी देती है माँ
अपनी जिन्दगी से जीवन देती है माँ
खुदा क्या है माँ की पूजा करो जनाब
क्योकि खुदा को भी जनम देती है माँ