आजकल लोगों की मोबाइल फोन पर निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि अगर उनका फोन अचानक डिस्चार्ज हो जाए तो लगता है कि वे कितनी बड़ी परेशानी में फंस गए हैं। ऐसी स्थिति में लोग तत्काल चार्जिंग पॉइंट ढूंढने लगते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले आप सावधान हो जाएं। एयरपोर्ट, ट्रेन या होटल में अपना मोबाइल चार्ज करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि आपका एक कदम आपके मोबाइल में मौजूद सारे डेटा को हैकर्स ( Juice Jacking ) तक पहुंचाकर आपको मुसीबत में डाल सकता है।
एसबीआई ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे चार्जिंग स्टेशंस पर अपना स्मार्टफोन चार्ज करने से बचें। एयरपोर्ट, ट्रेन या होटल में अपना मोबाइल चार्ज करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि आपका एक कदम आपके मोबाइल में मौजूद सारे डेटा को हैकर्स तक पहुंचाकर आपको मुसीबत में डाल सकता है।
Table of Contents
मैलवेयर चुरा सकता है सारा डेटा ( Juice Jaking )
एसबीआई ने ट्वीट किया, ‘चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले दो बार सोचें। कोई मैलवेयर आपके फोन में घुसकर आपके तमाम डेटा और पासवर्ड को हैकर्स तक पहुंचाने का साधन बन सकता है।’
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चार्जिंग स्टेशंस पर फोन चार्जिंग को लेकर लोगों को आगाह किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह देते हुए कहा है कि चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले वे दो बार सोचें, क्योंकि मैलवेयर उनके फोन को इन्फेक्ट कर सकता है और पलभर में उनका खाता खाली हो सकता है। क्योंकि आपके सारे डेटा और पासवर्ड तुरंत हैकर्स के पास पहुंच जाते हैं।
बैंक ने लोगों को सलाह दी है कि वे फ्री फोन चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज नहीं करें, क्योंकि इससे उनके फोन में मैलवेयर घुस सकता है। बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जूस हैकिंग की वजह से आपके खाते में पड़े सारे पैसे उड़ सकते हैं और आप कंगाल बन सकते हैं।
– NEWS UPDATE –
- चेक बाउंस हुआ तो होगी 2 साल की जेल, संसद में पारित हुआ बिल
- एसटीडी (यौन संचारित रोग) – 6 STD (Sexually Transmitted Diseases)
- 50 ande खाने की शर्त में इस शख्स को गवानी पड़ी जान
- लिंग परिवर्तन कैसे किया जाता है?
- मुस्लिम युवक हनुमान बनकर घूम रहा था, पुलिस ने अरेस्ट कर लिया
- कर्नाटक में मस्जिद को तोड़ने पर निकला मंदिर? तेजी से वायरल हो रही है ये तस्वीर, साथ में लिखा है खतरनाक मैसेज
- मोटापा : ये 3 yogasan करेंगे तेजी से चर्बी कम
जूस जैकिंग ( Juice Jacking ) क्या है?
जूस जैकिंग (juice jacking) एक तरह का साइबर हमला है, जिसे चार्जिंग पोर्ट के जरिये अंजाम दिया जाता है। इस चार्जिंग पोर्ट को यूएसबी के जरिये डेटा कनेक्शन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिये फोन में मैलवेयर डालकर उसमें मौजूद सारे डेटा को कॉपी कर लिया जाता है।
जूस जैकिंग ( juice jacking ) से बचने के लिए एसबीआई ने बताए उपाय
- चार्जिंग स्टेशन के पीछे इलेक्ट्रिकल सॉकेट पर गौर करें।
- अपना चार्जिंग केबल अपने साथ रखें।
- केवल इलेक्ट्रिकल आउटलेट से ही चार्ज करें।
- आप किसी अच्छी कंपनी का पावर बैंक भी लेकर अपने साथ चल सकते हैं।
इसलिए, एसबीआई के टिप्स से ही अपने स्मार्टफोन के डेटा को सुरक्षित रखें, क्योंकि यह मैलवेयर आपके पेमेंट डेटा, क्रिडेंशियल्स और बैंक खातों से पैसों को चुरा सकता है।