जीजा ने साली से किया बलात्कार, तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में कराया भर्ती

जीजा ने साली से किया बलात्कार : आज के समय में रोज रेप से संबंधित मामले सामने आते है जिनके बारे में जानकर रूह कांप जाती है। जयपुर कमिश्नरेट के बस्सी थाना इलाके में जीजा की ओर से साली का बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।

जयपुर कमिश्नरेट के बस्सी थाना इलाके में जीजा की ओर से साली का बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। जीजा ने साली को अपनी हवस का शिकार बनाकर रिश्तों को तार तार कर दिया है। इतना ही नहीं बलात्कार के बाद साली की तबीयत खराब होने पर आरोपी Brother in law raped sister in law जीजा ने साली को दौसा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां त बीयत ज्यादा बिगड़ने पर दौसा के चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। जिस पर उसने साली को कानोता के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां भर्ती करवाने के बाद आरोपी ने पीडिता के परिवारजनों को तबीयत खराब होने की जानकारी दी। ऐसे में सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने सोमवार को आगरा से हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

जीजा ने साली से किया बलात्कार

ये है पूरा मामला – जीजा ने साली से किया बलात्कार

बस्सी थाने में युवती ने जीजा की ओर से डरा धमका कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि दो बहनों की करीब 9 वर्ष पूर्व एक ही परिवार में शादी हुई थी। बड़ी बहन शादी के बाद से ही ससुराल रहने लग गई। छोटी बहन दो बार ही ससुराल गई थी, उसके बाद वह ससुराल नहीं गई। वह 8 वर्ष से पीहर में माता-पिता के साथ रह रही थी। लेकिन भाईदूज को ससुराल चली गई। पुलिस ने बताया कि भाई दूज को आरोपी ने पीडि़ता को पानी लेकर आने को कहा। जब वह पानी लेकर कमरे में गई तो आरोपी ने बलात्कार किया। इससे उसकी तबीयत खराब होने पर कार से दौसा अस्पताल ले गया। जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया।

अपडेट रहे लेटेस्ट खबरों से

कानोता निजी चिकित्सालय में कराया भर्ती

इसके बाद बाद आरोपी ने पीडि़ता को कानोता स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराकर पीडि़ता के परिवारजनों को जानकारी दी। ऐसे में सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में साली ने जीजा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को सोमवार को आगरा से हिरासत में ले लिया है और मामले को लेकर पूछताछ कर रहे है।

अपने दोस्तो को status msg सेंड करने के लिए join करे : statusyard.com

Editorial Desk

Editorial team of Viralpostking.com

Editorial Desk has 59 posts and counting. See all posts by Editorial Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *