कुमार विश्वास ने jaya kishori relationship पर कहा, ‘जया किशोरी मारवाड़ी हैं और मेरी पत्नी भी मारवाड़ी परिवार से हैं। ऐसे में जया मेरी शाली बन गईं।
कुमार विश्वास ने जया किशोरी को बताया अपना रिश्तेदार
होली के मौके पर एक लाइव चैट के दौरान जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास और जानी-मानी कथाकार जया किशोरी को एक दूसरे से बाते करते देखा गया। इस चैट में कुमार विश्वास ने सभी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय पेश की। इस मौके पर उन्होंने हल्के-फुल्के माहौल में यह भी बताया कि जया किशोरी से उनका क्या रिश्ता है।( jaya kishori relationship )
कुमार विश्वास ने कहा, ‘जया किशोरी मारवाड़ी हैं और मेरी पत्नी भी मारवाड़ी परिवार की बेटी हैं। ऐसे में जया मेरी शाली बन गईं।(jaya kishori relationship) जिसके पास इतनी प्यारी शाली हो, कल्पना कीजिए कि उसका क्या सौभाग्य होगा।” इस लाइव चैट में दिग्गज गायक कैलाश खेर भी जुड़े थे।
Sad Shayari , Shayari , Romantic Shayari
बता दें कि कुमार विश्वास और कैलाश खेर इन दिनों मुंबई में भक्ति रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत’ को जज कर रहे हैं। जिसमें जया किशोरी कुछ दिन पहले बतौर गेस्ट पहुंची थीं। शो में एक बच्चे के मुंह से ‘तुम ही माता पिता तुम ही हो’ की दुआ सुनकर जया काफी इमोशनल हो गईं।
मोदी का दबाव : मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद ने दिया इस्तीफा
कुमार विश्वास और जया किशोरी जब एक मंच पर आए तो कुछ ऐसी ही जुगलबंदी देखने को मिली। जया किशोरी भारत की एक प्रसिद्ध कथाकार हैं। जया बचपन से ही भक्ति और अध्यात्म से जुड़ी हुई हैं। उनकी कहानी और भजन सुनने के लिए हजारों लोग इकट्ठा होते हैं। इसके साथ ही वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स की लंबी लाइन है। जया किशोरी के इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर ऑफिशियल अकाउंट हैं।
तबलीगी जमात पर टिप्पणी करने पर, गोली मारकर की हत्या
जया किशोरी 6 साल की उम्र से ही कृष्ण भक्ति में लीन हैं। 9 साल की उम्र में उन्होंने लिंगस्थकम, शिव तांडव स्तोत्म, रामाष्टकम आदि जैसे कई भजनों को याद करके संस्कृत में गाना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले भजन गाना शुरू किया और अब उन्होंने एक प्रसिद्ध गायक बनें।
वहीं कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। लेकिन साल 2018 में राज्यसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए और राजनीति से किनारा कर लिया।