Indian farmer won big money : दुबई में नौकरी पाने में नाकाम रहने पर एक मजबूर भारतीय किसान की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वह खुद भी हैरान रह गया है। उसने एक लॉटरी में 27 करोड़ से अधिक रुपए जीत लिए हैं। इस लॉटरी के टिकट खरीदने के लिए उसने अपनी पत्नी से 20,000 रुपए उधार लिए थे। विलास रिक्काला जो वर्तमान में हैदराबाद में है उसने एक लॉटरी बिग टिकट रैफल में 15 मिलियन दिरहम जीते हैं।
रिक्काला ने दुबई में अपनी नौकरी पाने में नाकाम रहने पर 45 दिन पहले ही शहर छोड़कर भारत आ रहा था। शनिवार को उसे मैसेज मिला कि उसने एक बड़ी प्राइज मनी जीती है। रिपोर्ट के मुताबिक रिक्काला और उसकी पत्नी भारत में खेती का काम करते हैं और चावल की खेती से उनकी सालाना की कमाई करीब 3 लाख रुपए होती है।

रिक्काला दुबई में रहकर ड्राइवर की नौकरी करता था, लेकिन वह वहां पर किसी बेहतर नौकरी की तलाश में था। हैदराबाद के निजामाबाद जिले के रहने वाले रिक्काला के दो बेटियां हैं। वह दो सालों से दुबई में लॉटरी की टिकटें खरीद रहा था और अपनी किस्मत आजमा रहा था।
- Laxmmi Bomb Movie download Akshay Kumar
- ओमनीरोल एयरक्राफ्ट है राफेल, एक ही उड़ान में पूरा कर सकता है कई मिशन
- Ram Mandir: भूमि भूजन के लिए हरी पोशाक क्यों पहनेंगे रामलला?
- कुछ ऐसी थी Johnny Walker की बस कंडक्टर से कॉमेडी किंग बनने की कहानी
- Gulabo Sitabo movie download, hd mp4 and songs
जब नौकरी पाने के उसके सारे प्रयास विफल हो गए तो उसने अपनी पत्नी से 20,000 रुपए उदार लिए और अपने दोस्त रवि को वो पैसे दिए जो आबू धाबी में काम करता है। रवि ने विलास के नाम पर लॉटरी के तीन टिकट खरीदे। रिक्काला ने बताया कि मेरी इस खुशी के पीछे के मेरी पत्नी पद्मा का हाथ है।