Good morning status भेजने से प्रेम बना रहता है, जब कोई हमारे दिल के बहुत क़रीब होते है तो हमें दिन के शुरुआत में उन्हें good morning status मेसिज भेजने चाहिए। नीचे धार्मिक, प्रेम व विचारों से युक्त status add किए गए है आप आसानी से copy करके अपने प्रियजनो को भेज सकते है, whatsapp, twitter और facebook par status अपडेट कर सकते है।
Good Morning Status copy and send it:
Good Morning Status
गुजरे हुए लम्हों में
सदियाँ तलाश करती हूँ !!
प्यास गहरी है कि
नदियाँ तलाश करती हूँ !!
यहाँ सब लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने-आप में
कमियाँ तलाश करती हूँ !!
जय श्री कृष्ण??
??आपका दिन मंगलमय हो??
Good Morning Status
भगवान को मंदिर से ज्याद ……
मनुष्य का ” हृदय” पसंद है …..
क्युकी मंदिर में इंसान ….
की चलती है जबकि…
हृदय में भगवान की …
जय श्री कृष्णा सुप्रभातम
Good Morning Status
जागना भी कबूल है ,तेरी यादों में….रात भर ‘
तेरे एहसासों में जो सुकून है ,वो नींद में कहां …!
शुभप्रभात
Good Morning Status
मुझे नहीं पता मेरा तुमसे
क्या है वास्ता..
बस इतना जानती हूं कन्हैया
तू ही मंजिल तू ही रास्ता..
ये दिल तुम से ये जहान
तुम्हीं से है…
मै कैसे भूल सकती हूं कृष्णा
मेरी तो पहचान ही तुम्हीं से है..
शुभप्रभात? राम जी राम ?
Good Morning Status
सांवरिया
सांसों से बंधा है
रिश्ता तेरा मेरा
कभी नहीं तोड़ पाओगे
तुम पास हो ना हो
मेरे साथ हमेशा ही नजर आओगे
*जय श्री कृष्णा !! सुप्रभात?*
Good morning status

Good Morning Status
शरीर मे कोई सुन्दरता नही होती ,
सुन्दर होते हैं व्यक्ति के कर्म,
उनके विचार, उसकी वाणी,
उसका व्यवहार, उसके संस्कार और उसका चरित्र ।
जिसके जीवन में यह सब है वही इंसान दुनिया का सबसे सुन्दर शख्स है ।
मंगलमयी सुप्रभात
Good Morning Status
तुम प्रेम हो ,तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधा मेरी मनमीत हो।
?? सुप्रभात ??
Good Morning Status
कर्म बढ़िया होने चाहिये क्योकि वक्त किसी का नहीं होता
जरा सी बात से..मतलब बदल जाते हैं,
उंगली उठे तो बेइज्जती और अंगूठा उठे तो तारीफ
अँगुठे से अँगुली मिले तो लाजबाब
यही तो है जिंदगी का हिसाब
?सुप्रभात?
Good Morning Status
मेरा कोई बुरा करे, वो कर्म उसका..
मै किसी का बुरा ना करू, यह धर्म मेरा..
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना नाराज वो होते है, जिन्हे खुद पर गुरुर होता है……!!
? सुप्रभात मित्रों राम राम ?
Good Morning Status
मेरा कोई बुरा करे, वो कर्म उसका..
मै किसी का बुरा ना करू, यह धर्म मेरा..
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना नाराज वो होते है, जिन्हे खुद पर गुरुर होता है……!!
? सुप्रभात मित्रों राम राम ?
Also read : valentine status
Good Morning Status
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है!
Good Morning Status
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
चहेकते परिंदों की आवाज़ हो,
हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो
गुड मॉर्निंग
Good Morning Status
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
Good Morning Status
गुलशन में भँवरों का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
खिलती मुस्कान के साथ खोलो आँखें,
देखो एक बार फिर से नया सवेरा हो गया।
Sponsored link : viralpostking.com
Good Morning Status
नन्हीं कली खिल चुकी है,
बगिया में तितली गुनगुना रही है,
तू आँख खोल तुझे सुबह जगा रही है,
ख्वाबों की वो गलियाँ सोने जा रही हैं
कह दे अब चंदा को अलविदा,
सुबह तेरे लिए खुशियों का मल्हार गा रही है।
सुप्रभात।