भूतों को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि भूत होते हैं। वहीं कुछ लोग इन्हें सिर्फ मन का वहम मानते हैं। हालांकि कई लोगों ने भूत और आत्माएं देखने के दावे किए हैं।
पैरानॉर्मल एक्टिविटी की घटनाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें एक भूत सड़क पार करता नजर आ रहा है।
यह वीडियो फिलीपींस के पेंगासिनन शहर का है। वीडियो देखने के बाद किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। यह सीसीटीवी फुटेज एक किराना दुकान के बाहर की है।
पर्दे पर फिर रोमांस करते नजर आएंगे अजय देवगन और रकुल प्रीत, इस फिल्म से जुड़ा इनका नाम
इस डरावने वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजीब की चीज जो किसी व्यक्ति की परछाई की तरह दिख रही है वो एक ट्रक, दो कार और एक मोटरसाइकिल के आप पार निकल जाती है।
वीडियो देखने के बाद कई लोग इसे भूत बता रहे हैं तो कई लोग इसे जिन बता रहे हैं
जिस दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से यह घटना कैद हुई है, उस दुकनादार का कहना है कि जब वो कुछ फुटेज डिलीट कर रहा था, उस दौरान उसकी नजर इस पर पड़ी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परछाई दुकान से निकलती है और सड़क की तरफ जाती है। इस दौरान एक लॉरी उसके दाएं तरफ से आती है और वह परछाई उसके आर पार निकल जाती है।
इसके बाद दो कार और एक मोटरसाइकिल आती है और वो भी परछाई को आर पार कर जाती है। इस दौरान गाड़ी चला रहे किसी भी व्यक्ति ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी। इस दौरान वह परछाई एक डिलिवरी बॉय के एकदम नजदीक से गुजरती है।
Moment ghostly figure appears to walk through traffic on a busy road pic.twitter.com/D46bklOmlV
— The Sun (@TheSun) December 10, 2020
इस वीडियो को देखने के बाद वह डिलिवरी बॉय भी काफी डर गया था
वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि यह किसी का भूत है जो जिले में वापस आ गया है।
जेनी रेनाल्टो, जो पास में एक दुकान पर काम करते हैं उन्होंने कहा,’अब मुझे इस क्षेत्र के पास चलने में डर लगता है। हर बार जब मैं वहां से जाता हूं तो कुछ डरावना महसूस करता हूं।
मुझे याद है कि सीसीटीवी में क्या था और सड़क पर चलने वाले आदमी की छवि मेरे सिर में आती है।’