माँ कोन बनेगा: लड़की-लड़का दोनों ने लिंग परिवर्तन कराकर रचाई शादी

पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले में अनोखी शादी देखने को मिली है। लड़की -लड़का दोनों एक दूसरे के साथ शादी रचाने के लिए कदम उठाया उसे जानकर इलाके लोग अचंभित हैं। शादी के लिए जाति पात के बंधन तोड़ना तो आम बात है लेकिन लिंग बंधन भी तोड़कर इस कपल ने सबका ध्यान खींचा है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, तीस्ता दास और दीपन चक्रवती पूरे बंगाली रस्मो रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई। तीस्ता पहले सुशांत था जो कि लिंग परिवर्तन कराने के बाद दी लड़की बना। वहीं दीपन पहले दीपनिता थी और लिंग परिवर्तन कराने के बाद लड़का बनी। 

बताया जा रहा है कुछ महीने पहले ही दोनों ने एक -दूसरे शादी करने का मन मनाया था। सुशांत 15 पहले ही तीस्ता बन चुकी थी जबकि दीपन कुछ ने कुछ पहले लड़का बना था। हैरानी की बात यह दीपन के घरवालों ने लिंग परिर्तन कराने के बाद बनी उसकी नई पहचान को स्वीकार नहीं किया और शादी में भी शरीक नहीं हु। हालांकि तीस्ता के घरवाले दोनों के विवाह से खुश हैं।

शादी कराने वाले पंडित ने मीडिया को बताया कि ऐसी शादी कराने के वक्त उन्हें कई बातों से दो-चार होना पड़ा लेकिन विवाह संपन्न कराकर वह काफी खुश हैं। उनके लिए विवाह मात्र एक आयोजन था। उन्होंने कहा विरोधी लिंग से शादी करने में लोगो को सामान्य लगता है लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि ट्रांस जेंडर या समलैंगिग लोगों को भी अपने ढंग से जीवन जीने का अधिकार हैं।

Editorial Desk

Editorial team of Viralpostking.com

Editorial Desk has 59 posts and counting. See all posts by Editorial Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *