देश में ऐसी कई जगहें हैं जहां बंदरों का आतंक छाया रहता है। बंदर एक ऐसा जानवर है, जो किसी के हाथ में सामान देखकर उसे छीनकर भाग सकता है। खासतौर पर अगर वह चीज़ खाने की हो।
इसलिए जो लोग यह झेल चुके होते हैं, उन्हें पता होता है कि बंदरों के सामने सामान को कैसे छिपाकर ले जाना है। समय के साथ जिस तरह हम सभी दिमाग़ से तेज़ हुए हैं, ऐसे ही बंदर भी हुए हैं।
भारत का यह पर्वत सब कुछ बता देता है आपके भाग्य के बारे में, जानिए
ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि आपने भी बंदरों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे। हाल ही में बंदर का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में बंदर एक बैग में सामान ढूंढ़ता दिख रहा है।
बंदर बड़ी ही चालाकी से बैग की सभी ज़िप खोल जेबों को तलाशता है और सामान चुरा लेता है। बंदर की इस मज़ेदार चोरी को कैमरे ने कैद कर लिया, जिसकी यह वीडियो अब काफी पसंद किया जा रहा है।
देखें वायरल वीडियो:
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर किस तरह एक काले बैग की तलाशी ले रहा है। वह हर एक चेन खोलकर सारी जेबों में चेक भी कर रहा है। बंदर पहली चेन खोलकर देखता है तो जेब में उसे कुछ नहीं दिखता। फिर वह दूसरी चेन खोलता है, तो उसे वहां सेब रखा मिल जाता है। इस वीडियो में और बंदर भी दिख रहे हैं। वहीं पहले बंदर को जैसे ही सेब मिलता है, वह उसे लेकर वहां से भाग जाता है।