Friendship status in Hindi, Looking for special dosti shayari for your friends ? You are in the right place, our wonderful collection of best shayari on dosti fulfil your purpose. Shayari is the best way to please someone and if this is the matter of friend then dosti shayari is the best choice. We hope you can like and also relate with this dosti shayari.
Friendship Status in Hindi : send it to your friends
मेरे दोस्तों के ह्रदय में,
मुझे उम्रकैद मिले..
थक जायें सारे वकील
फिर भी जमानत ना मिले!
जिंदगी मे हमेशा ऐसे लोगो को पसंद करो..
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो..
देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ,
तेरे हर मर्ज की दवा वही है !!

देख के तस्वीरे बचपन की दिल तड़प जाता हैं।
क्यो नही फिर से ऐ दोस्त ये बचपन वापस आता हैं।
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा ,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको पर सब से स्वीट यार मिला है हमको
ना रही तमन्ना किसी और की , तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको
यह भी देखे: Attitude status for WhatsApp and twitter
उम्र की राह में इन्सान बदल जाता है ,
वक़्त की आंधी में तूफ़ान बदल जाता है,
सोचता हूँ तुम्हें परेशान ना करुँ,
पर क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है
हमें कोई बुलाये या ना बुलाये , हम सबको बुलाते है
हमें कोई चाहे या ना चाहे , हम सबको चाहते है
हमें कोई दोस्त बनाये या ना बनाये पर हम सबको अपना दोस्त बनाते है
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है ,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में ,
बस एक दोस्ती है जो NOT FOR SALE है
Sponsored link : pencopy.com
दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है ,
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है ,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब ,
अपना साया भी साथ छोड़ देता है जब ….
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ गुजारो तो सही,
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है
वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाए , और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर…
एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा
अंडा नॉन-वेज नहीं होता
बियर दारु नहीं होती
हम दोस्ती निभाना जानते है ,
ज़ख्म कितने भी गहरे हो दवा लगाना जानते है ,
हमें भूलने की कोशिश भी ना करना ऐ दोस्त
हम गला दबाना भी जानते है
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास माँगती है , ज़िन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं , पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार माँगती है
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है , मज़ा तो तब आता है , जब वक़्त बदल जाये मगर यार ना बदले
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों … ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है.
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी।
एहसास-ए-आरज़ू को दिल से मिटा न सकोगे,
भूलना चाहो हमें भुला न सकोगे,
ये चिराग़-ए-दोस्ती दिल से जलाया हैं हमनें,
जल जाओगे मगर इसे बुझा ना सकोगे।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो
दोस्ती इतिहास बनाती है…..!!!!!!!
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..!!
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|