एससी-एसटी एक्ट (अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) का यूं ही विरोध नहीं हो रहा है। जो भुक्तभोगी है, वही इसके दुष्प्रभाव जानता है। मथुरा में एक ऐसा मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें हत्या के मामले में ब्राह्मण परिवार को फंसाया गया।
इतना ही नहीं, महिला ने अपने बेटे प्रिंस की हत्या के बदले सरकार से 4,22,500 रुपये का मुआवजा भी प्राप्त कर लिया। पुलिस ने जांच की तो मामला फर्जी निकला। इस पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष और पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Poonam pandey video viral on social media
जिलाधिकारी मथुरा को निर्देशित किया है कि मुआवजा राशि वसूली जाए। आरोपितों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में ठीक से पैरवी की जाए।
एससी-एसटी एक्ट का क्या है मामला
19 जुलाई को थाना क्षेत्र के गांव भैरई में 6 वर्षीय बालक प्रिंस का शव एक कुंए से बरामद हुआ था। मृत बालक की मां गुड्डी ने गांव के ही ब्राह्मण बच्चू पुत्र बनवारी सहित 6 लोगों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में बच्चू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए सीओ मांट जगवीर सिंह चौहान को निर्देश दिए।
रामायण एक्सप्रेस: भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों की यात्रा कराएगी, कितना है किराया जाने
जांच में सामने आया कि गुड्डी के पति सुभाष की 5 माह पूर्व गांव के ही मुकेश पंडित ने हत्या कर दी थी। पति की हत्या होने के बाद महिला के सम्बन्ध अपने देवर आकाश के साथ हो गए। महिला को अपने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में बालक प्रिंस ने भी देख लिया था और वो उनकी गंदी बात को लेकर लोगों को बताने की बात कहता था। इसी के चलते गुड्डी ने आकाश के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का षड्यंत्र।
देवर से कराई बेटे की हत्या
19 जुलाई को गुड्डी देवी सामान लेने के बहाने नौहझील चली गई और उसके जाने के बाद महिला का देवर आकाश बच्चे को खाने की चीज दिलाने के बहाने उसे खेतों की ओर ले गया, जहां चारपाई की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
उसका शव गांव के ही लेखराज के खेत पर बने कुंए में फेंक दिया। पूरे गांव में बच्चे के गायब होने की खबर फैला दी। अगले दिन कुंए से बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पति की हत्या के बाद महिला गुड्डी का 8 लाख का सरकारी मुआवजा मिला था और बच्चे की मौत पर भी उसे साढ़े 4 लाख 22 हजार 500 रुपये का मुआवजा मिला।
भगवत गीता का अरबी संस्करण सऊदी अरब सरकार ने किया जारी?
बच्चे की हत्या के आरोप में भी पति के हत्यारोपी के परिजनों को एससी-एसटी एक्ट फंसाने के लिए नामजद कराया गया। एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला ने बताया कि आरोपी महिला और उसके देवर से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारी सच्चाई उगल दी।
Facebook par हमे फ़ॉलो करे – Viral Post King