Doctors को घरों से निकाल रहे मकान मालिक : रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार से सहायता मांगी.. क्या आप जानते है हमें भारतीय होने पर गर्व है लेकिन एसे लोग भी है हमारे देश में जो इस संकट की घड़ी में हमारे जीवन को बचाने वाले मेडिकल स्टाफ़ के साथ क्या कर रहे है देश को कुछ लोग।
देखिये.. कितनी मक्कार प्रजाति हैं हम

अभी दो दिन पहले हम प्रधानमंत्री के कहने पर डॉक्टर और नर्सों के लिए ताली और थाली पीट रहे थे.. और अब डॉक्टर और नर्सों को अपने घरों से बाहर भगा रहे हैं
Hanta virus china – चीन में हंता वायरस से व्यक्ति की मौत, कोरोना से भी भयानक
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार से सहायता मांगी है कि कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स के रहने का कोई इंतज़ाम सरकार करे क्यूंकि मकान मालिक डॉक्टरों को अपने घरों से निकाल रहे हैं और बहुत सारे डॉक्टर्स इस वक़्त अपने सामान के साथ रोड पर पड़े हैं.. मकान मालिकों को डर है कि डॉक्टर कहीं उनके घरों में वायरस न ले आएं

हम लोग सच मे बहुत बड़ी मक्कार प्रजाति हैं.. यक़ीन मानिए ये जो डॉक्टरों को अपने घरों से भगा रहे हैं, इन्होंने ख़ूब बढ़ चढ़ कर थाली पीटी होगी
कृपया इसे इतना शेयर करे की आपके नज़दीकी मेडिकल स्टाफ़ को कोई परेशान नही कर सके। ? please its request