Dharmik Status (धार्मिक स्टैटस) : नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में आपको हिंदुत्व के धार्मिक स्टैटस का कलेक्शन दिया जा रहा है, इस स्टैटस को आप कॉपी पेस्ट करके अपने मित्रों व प्रियजनो को भेज सकते है, whatsapp, facebook , व Twitter पर लगा सकते है। आशा है आप सभी को ये status अच्छे लगेंगे, पसंद आए तो इस वेबसाइट Statusyard.com को share करे व और स्टैटस प्राप्त करने के लिए दुबारा विजिट ज़रूर करे।
Dharmik Status hindusm
हैं सुत कपि सब तुम्हहि समाना।
जातुधान अति भट बलवाना॥
कनक भूधराकार सरीरा।
समर भयंकर अतिबल बीरा॥
सीता मन भरोस तब भयऊ।
पुनि लघु रूप पवनसुत लयऊ॥
अजर अमर गुननिधि सुत होहू।
करहुँ बहुत रघुनायक छोहू॥
? ? ॐ श्री हनुमते नमः ?
जय रामेश्वर,जय नागेश्वर वैद्यनाथ,केदार हरे,
मल्लिकार्जुन,सोमनाथ,जय,महाकाल ओंकार हरे,त्र्यम्बकेश्वर,जय घुश्मेश्वर भीमेश्वर जगतार हरे,काशी-पति,श्री विश्वनाथ जय मंगलमय अघहार हरे,नील-कण्ठ जय,भूतनाथ जय,मृत्युंजय अविकार हरे।
पार्वती पति हर-हर शम्भो,पाहि पाहि दातार हरे॥
ॐ नमः शिवाय
“हज” मेरी “मज़हब्बी” ज़्यारत
“कुंभ” मेरी “सांस्कृतिक” तीर्थ
चला मैं, अपनी “सांस्कृतिक” तीर्थ की ओर
चला मैं, कुंभ की ओर
बोलो, गंगा मईया की जय
?
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमोनमः॥
?जय श्रीकृष्ण?
लत लगी है हिंदुत्व की,
नशा अब सरे आम होगा,
मुँह जब भी खुलेगा हमारा
जुबां पर जय श्री राम होगा…..||
?जय_श्रीराम?
स्फुरत्सहस्रारशिखातितीव्रं सुदर्शनं भास्करकोटितुल्यम्।
सुरद्विषांप्राणविनाशि विष्णोश्चक्रं सदाऽहं शरणं प्रपद्ये।।
विष्णोर्मुखोत्थानिलपूरितस्य यस्य ध्वनिर्दानवदर्पहन्ता।
तं पाञ्चजन्यं शशिकोटिशुभ्रं शङ्खं सदाऽहं शरणं प्रपद्ये।।
ॐलक्ष्मीनारायणाय_नमः
सुप्रभात
दुर्गति नाशिनी दुर्गा जय जय।काल विनाशिनी काली जय जय।।
उमा रमा ब्रह्माणी जय जय।। राधा सीता रुक्मणि जय जय।।
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले, गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम् |
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं, चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम् ||

हे कान्हा कैसी ये तेरी छवि है…..
जो मेरे मन मे कुछ इस तरह बसी है।
हे नटखट सांवरे से मोहन प्यारे…
ये राधा खड़ी तेरी राह देख रही हैं।
मिलने की ख्वाइश इस कदर साँवरे…..
तेरी राधा आज बेचैन सी हो रही हैं।
“ॐ साई राम
बाबा साई तेरा धाम अति प्यारा,बहती यहाँ भक्ति रस धारा।
साई नाम का जिसने लिया सहारा,जीवन बगियाँ को साई ने खूब सँवारा ।।
ॐ साई राम”
“कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो,
आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए !
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती,
तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?”
यह भी देखे: Top 30 Mother’s love status and wishes
“भगवान ने हमें दो हाथ सिर्फ ‘प्रार्थना’ नही बल्कि ‘प्रयत्न’ करने के लिए भी दिए हैं,
सिर्फ हाथों को जोड़े रखने से कुछ नही होगा, हमें इनका उपयोग कर प्रयास करना चाहिए।”
शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है,
जिसकी मुझे जरुरत है। मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।
मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम,
साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम ।
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं।
जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की।
जहाँ ?महादेव तम्हारी ?अपनो की याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर जहाँ से अपने ना दिखे, वो ऊंचाई किस काम की..
ना पैसा लगता है…ना ख़र्चा लगता है…
राम राम बोलिए…बड़ा अच्छा लगता है।।
राम_राम
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते है की सर पर हाथ #महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती..!
मैं झुक नही सकता में शौर्य का अखंड भाग हूँ!!
‘जला दे जो अधर्म की रूह,
को में वही महादेव का दास हूँ..!
चरण शरण में आयें के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महा वीर हनुमान…!
Sponsored by: Viralpostking.com