कार ड्राइव करते समय हमें हमेशा ये चिंता बनी रहती है की car mileage या एवरेज कम है और उसको बढ़ाने का उपाय देखते रहते है। अक्सर कार लेने से पहले सभी लोग कार की एवरेज पूछते है क्योकि माइलेज सभी के लिए बहुत जरुरी होता है लेकिन कार लेने के बाद जब कंपनी के द्वारा क्लेम की गयी एवरेज नहीं मिलती तो कार ओनर निराश हो जाते है और उनको लगता है की कार की कोई प्रॉब्लम है जबकि ये पूरा सच नहीं होता क्योकि जब car mileage कंपनी के द्वारा क्लेम की जाती है वो स्टैण्डर्ड कंडीशन मे होती है जबकि जब हम कार चलाते है तो वो रियल कंडीशन होती है इसलिए जब भी कार खरीदने जाये तो ये मान कर चले की जो भी माइलेज कंपनी क्लेम करती है उससे एवरेज कम ही मिलेगी, लेकिन अगर कार की एवरेज में ज्यादा गिरावट देखने को मिलती है तो इसका मतलब गाडी चलाने के दौरान हम कुछ तो गलतियां कर रहे है।
तो चलिए बताते माइलेज car के mileage को बढ़ाने के लिए कुछ जरुरी नुस्ख़े :
- सबसे जरुरी बात है की आपको आपकी कार के चारो टायर का प्रेशर समय समय पर चेक करते रहना चाहिए क्योकि कार का टायर प्रेशर अगर कम होता है तो इससे आपकी गाडी की माइलेज भी गिरती है।
- सही स्पीड पर सही गियर का उपयोग करे : अच्छी car mileage के लिए कार की स्पीड और गियर का तालमेल होना बहुत जरुरी है। हर गियर की एक निर्धारित स्पीड होती है अगर आप उस स्पीड से बहुत ज्यादा ऊपर निचे गाडी चलाएंगे तो आपकी गाडी का माइलेज ख़राब होगा।
- RPM का ध्यान रखे : अगर आपकी गाडी मे RPM मीटर है तो आप RPM मीटर को चेक करते रहे और इस बात का ख्याल रखे की जरूरत से ज्यादा और कम RPM ना हो। अगर आप पेट्रोल कार ड्राइव कर रहे है तो 1800-2000 एवं डीज़ल कार चला रहे है तो 1400-1500 का आरपीएम गाडी के लिए सही है| बाकी जरुरत के अनुसार RPM कम या ज्यादा हो सकता है|
- बिना जरुरत के इंजन को चालू या बंद ना करे : अक्सर ये देखा गया है की रेड लाइट पर लोग अपनी गाडी को बंद कर देते है, वैसे तो ये अच्छी बात है लेकिन अगर आपकी रेड लाइट पर 40-45 सेकंड से कम समय की है तो आप गाडी मे फ्यूल save करने की जगह ख़राब ही करेंगे इसलिए जब तक रेड लाइट 45 सेकण्ड्स से ऊपर ना हो तो आपको गाडी band करने का कोई फायदा नहीं होने वाला क्योकि जब आप गाडी बंद करके स्टार्ट करते है तो भी आपकी गाडी मे एक्स्ट्रा फ्यूल लगता है इसलिए बिना जरूरत के गाडी बंद ना करे। इसी प्रकार जब आपको लगे की जयदा टाइम तक गाडी एक ही जगह पर रुकी रहेगी तो गाडी को बंद कर दे|
- गाडी चलाते वक़्त कोशिश करे की गाडी को एक ही स्पीड पर चलाये और बार बार स्पीड कम या ज्यादा ना करे | फिक्स स्पीड पर गाडी चलने पर आपको बार बार ब्रेक भी नहीं यूज़ करना होगा और ना ही बार बार गियर चेंज करने होंगे |
- जब भी गाडी ड्राइव करे तो ये ध्यान रखे की जब भी आप लोअर गियर पर गाडी ड्राइव करते है तो जयदा fuel खर्च होता है और जितने ऊपर वाले गियर जैसे 4, 5 पर गाडी ड्राइव करते है तो सबसे कम fuel ख़र्च होता है | इसलिए situation के हिसाब से पॉसिबल हो तो ऊपर वाले गियर मे गाडी ड्राइव करने की कोशिश करे |
- आपकी गाडी के आगे चलने वाली गाडी से पर्याप्त दूरी बना कर चले जिससे जरुरत पड़ने पर आप आसानी से गाडी की स्पीड कम या जयदा कर सके|