Bageshwar Dham Sarkar Viral Video : ‘आपके पति दूसरी जगह घर बसा चुके, उस औरत को लाने में आपका ही हाथ है’, धीरेंद्र शास्त्री ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम में लोग नौकरी, सुख समृद्धि के अलावा पति पत्नी से जुड़ी भी कई अर्जी आती है. ऐसे ही एक माता अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम के दरबार में आती है. वो घर में चल रही बीमारी और अपने दामाद की ख़राब आदतों के सिलसिले में बागेश्वर धाम पहुंची थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपके पति सुधरना नहीं चाहते
माता बताती है कि उसकी बेटी की ज़िन्दगी में काफी दिक्कतें चल रही है. वो परेशान रहती है. उसके घर में कोई न कोई बीमार रहता ही है. इसके अलावा उसकी पति से भी नहीं बनती है. उसका पति उससे अलग रहता है. इसके अलावा वो बच्चों पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है. इसको सुनने के बाद बालाजी महाराज धीरेन्द्र शास्त्री उन्हें अपना पर्चा दिखते है. ये पर्चा उन्होंने अपनी समस्या बताने से पहले ही लिख लिया था. उस पर्चे को पढ़कर धीरेन्द्र शास्त्री बताते है कि उनके पति गलत संगती में फंसे हुए है. वो सुधरना भी नहीं चाहते है. वो आगे बताते है कि उनका पति दूसरा घर बसा चुका है. माता इस पर हामी भर्ती है और कहती कि वो महिला बच्चों को काफी परेशान करती है. इस पर धीरेन्द्र शास्त्री उनको बीच में रोक कर कहते है कि उस महिला को घर में लाने की जिम्मेदार वो माता भी है.