वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच इस समय टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी। इस सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसमें दसून शनाका ने सबसे ज्यादा 31 रन का योगदान दिया।
इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज के लिए ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 21 गेंद में 43 रन की पारी खेली। वहीं शिमरन हेटमायर ने 42 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे।
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले टॉप बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाज दिखाया। रसेल ने 14 गेंद में नाबाद 40 रन बना डाले, जिसमें उन्होंने 6 छक्के जड़े।
वेस्टइंडीज ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 2 मैच की इस सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ली है।
आंद्रे रसेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।
मस्जिद के सामने न्यूड फोटो शूट, हो सकती है तीन साल की जेल
रसेल को मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
आंद्रे रसेल मैच में बने ये कीर्तिमान
1.आंद्रे रसेल 40 रन या इससे कम की पारी में 6 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
2.रसेल ने साल 2020 में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया। इस मामले में मोईन अली शीर्ष
कोच बनने के बाद पहली बार बोले शास्त्री, मैं भारत को एसी टीम दूँगा जैसी…..