दुनियाभर में आए दिन एलियन और यूएफओ देखने का दावा किया जाता है। ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है या नहीं? इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक सालों से तलाश रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
अब इस बीच अमेरिका के असमान में रहस्यमयी चमकती रोशनी दिखाई दी है। यह घटना अमेरिका के जॉर्जिया की है। इस रहस्यमयी रोशनी को लेकर लोग अलग-अलग दावे करते हैं।
आइए जानते हैं जॉर्जिया के आसामन में नजर आने वाली रोशनी की सच्चाई क्या है?
जॉर्जिया के आसामन में गुरुवार की सुबह चमकती और तेज रोशनी दिखाई दी। देखने में यह रोशनी बेहद तेज और जेलीफिश की तरह नजर आ रही थी।
सैन एंटोनियो में टेक्सास यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर क्रिस कॉम्ब्स ने इस रहस्यमयी रोशनी के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस रोशनी की वजह से पूरा आसमान चमक उठता है।
जानिए क्या सच में दिखा यूएफओ?
क्रिस कॉम्ब्स ने बताया है कि आसमान में दिखने वाली यह तेज रोशनी आखिर क्या थी? उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में जेलीफिश की तरह नजर आने वाली रोशनी कोई यूएफओ नहीं था।
उनका कहना है कि यह स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट था जिसे कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। यह कैमरे से करीब 400 किमी की दूरी पर था।
कैनेडी स्पेस सेंटर से हर साल दर्जनों रॉकेट लॉन्च किए जाते हैं। इनमें कुछ ऐसे होते हैं जिनसे आसमान में किसी जानवर की तरह छवि का आभास होता है।
कॉम्ब्स ने बताया कि फिजिक्स और सही समय के संयोजन से आसमान में ऐसा नजारा दिखा।
Woah! Hell yes! That is a well placed ground shot of that same #SpaceX Starlink launch! 🤯
Thanks to @CaptainMoonlig7 for sharing!https://t.co/HfURuUONdU https://t.co/LfTRL5F4N0 pic.twitter.com/Qks4uUKew3— Marcus House (@MarcusHouse) May 6, 2022
कॉम्ब्स ने बताया कि फॉल्कन 9 रॉकेट इंजन के नॉजल से निकलने वाली गैस से आसमान में जेलिफिश जैसा आकार बना। नॉजल के अंदर और बाहर दबाव में अंतर के कारण बल्बनुमा आकार का निर्माण होता है।
दरअसल ये वीडियो 14 सेकेंड का है, हालांकि संभावना है कि इस घटना को पांच मिनट तक रिकॉर्ड किया गया होगा।