फामिता शेख को देख कर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो इतनी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं। आपको बता दे कि एक बार फातिमा को फ्लाइट में ही मिर्गी के दौरे आने लगे तो उनको फ्लाइट में ही ओपचारिक सुविधा दी गई।
फातिमा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में बोला कि उन्हें पांच बार मिर्गी के दौरे पड़ चुके हैं। इस दौरान वो बिल्कुल अकेली थीं। आस-पास उनकी देखभाल करने के लिये कोई नहीं था। मिर्गी पर बात करते हुए फातिमा बताती हैं, ‘इसने मेरे काम और जीवन को रोक दिया था।और मैं भाग्यशाली हू जो बच गई।
उन्होंने कहा कि जब दुनिया को मेरी बीमारी के बारे पता चल जायेगा तो हमको काम मिलना बंद हो जायेगा।फातिमा सना कहती हैं, ‘मैंने इसे छिपाया नहीं है। पर मुझे कभी मौका नहीं मिला।मुझे इसे समझने में थोड़ा समय लगा। बीमारी एक कलंक की तरह होती है मुझे कोई न्यूरोलॉजिकल दिक्कत है। ये मैं स्वीकारना नहीं चाहती थी।